हिंदी Motivation shayari
आप को अपने लक्ष को पाना है तो आप को महेनत करनी ही पड़ेगी एक पर इसके लिए प्रेरणादायी विचार की आग चाहिए जो आपको वो जूनून दे सके उसे पाने के लिए एक आपको अपने लक्ष के लिए वो पागलपन चाहिए जिसे आप अपने लक्ष को हासिल कर सके अक और इसी वजह से आपके लिए लाया हूँ जो मेरे अनुसार आप के लिए साबित होंगे एक तो चलते है और ये प्रेरणारूपी ज्ञान को शुरु करते है |
लोग चाहते हैं कि
आप बेहतर करें
लेकिन ये भी सत्य है कि
वो कभी नहीं चाहते कि
आप उनसे बेहतर करें|
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूँछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली –
भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका तिनका उठाना होता है|
इंडिया न्यूज़ वनइंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्यूंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी हैं
एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान को
रोटी कपड़ा मकान के अलावा अगर इंसान को
किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो
वो है सिर्फ
शिक्षा
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं
तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग
क्यूंकि
जीवन संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं…
हर असफलता के पीछे सफलता आपकी राह देख रही है
- दरिया बनकर किसीको डुबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए|
चील और मुर्गी
एक जंगल में बरगद का पेड़ था. उस पेड़ के ऊपर एक चील घोंसला बनाकर रहती थी जहाँ उसने अंडे दे रखे थे. उसी पेड़ के नीचे एक जंगली मुर्गी ने भी अंडे दे रखें थे. एक दिन उस चील के अंडों में से एक अंडा नीचे गिरा और मुर्गी के अंडों में जाकर मिल गया.
समय बीता अंडा फूटा और चील का बच्चा उस अंडे से निकला और वह यह सोचते बड़ा हुआ की वो एक मुर्गी है. वो मुर्गी के बांकी बच्चों के साथ बड़ा हुआ. वह उन्ही कामों को करता जिन्हें एक मुर्गी करती है. वो मुर्गी की तरह ही कुड़कुड़ाता, जमीन खोद कर दाने चुगता और वो इतना ही ऊँचा उड़ पाता जितना की एक मुर्गी उड़ती है.
एक दिन उसने आसमान में एक चील को देखा जो बड़ी शान से उड़ रही थी. उसने अपनी मुर्गी माँ से पूछा की उस चिड़िया का क्या नाम है जो इतना ऊँचा बड़ी शान से उड़ रही है. मुर्गी ने जबाब दिया वह एक चील है. फिर चील के बच्चे ने पूछा माँ मैं इतना ऊँचा क्यों नहीं उड़ पाता। मुर्गी बोली तुम इतना ऊँचा नहीं उड़ सकते क्योंकि तुम एक मुर्गे हो. उसने मुर्गी की बात मान ली और मुर्गे की जिंदगी जीता हुआ एक दिन मर गया.
शिक्षा एक सराहनीय चीज है, पर समय समय पर ये बात याद कर लेनी चाहिए की ऐसा कुछ भी जो जानने योग्य है उसे सिखाया नहीं जा सकता।
भविष्य में वो चपरासी नहीं होगा जो पढ़ ना पाए. अनपढ़ वो होगा जो ये नहीं जानेगा की सीखा कैसे जाता है।

शिक्षा का ये मतलब नहीं है कि आपने कितना कुछ याद किया हुआ है, या ये कि आप कितना जानते हैं. इसका मतलब है आप जो जानते हैं और जो नहीं जानते हैं उसमे अंतर कर पाना।
सीखने के लिए एक जूनून पैदा कीजिये. यदि आप कर लेंगे तो आपका विकास कभी नहीं रुकेगा।
मुझे लगता है कि जब आप जीवन में वास्तविक रुचि रखते हैं और एक जिज्ञासु जीवन है, तो नींद सबसे महत्वपूर्ण बात नहीं
शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी
भी तरह की ग्रहण की गई हो
"दो प्रकार के लोग हैं जो आपको बताएंगे कि आप इस दुनिया में फर्क नहीं कर सकते हैं: जो लोग कोशिश करने से डरते हैं और जो आपसे डरते हैं वे सफल होंगे
खुशी एक तितली है, जिसे जब पीछा किया जाता है, हमेशा आपकी समझ से परे होता है, लेकिन जो, अगर आप चुपचाप बैठेंगे, तो आप पर हमला हो सकता है
"दो प्रकार के लोग हैं जो आपको बताएंगे कि आप इस दुनिया में फर्क नहीं कर सकते हैं: जो लोग कोशिश करने से डरते हैं और जो आपसे डरते हैं वे सफल होंगे
यदि आप उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप आज वहां पहुंच सकते हैं। इस दूसरे के रूप में, कम-से-उत्कृष्ट काम करना छोड़ दें|
ये मत सोच कि तुने बहुत मुश्किल सहि हैं,
सोच हालात का गुलाम बन जाता तो क्या होता।
हालात को अपने मुताबिक बदलना पड्ता हैं,
वरना आज तक कोइ भि सफल ना होता॥
Jo Sahi tarike se, Sahi time me Kuch Alag Karne ki kosish karte hai.
ये मत सोच कि तुने बहुत मुश्किल सहि हैं,
सोच हालात का गुलाम बन जाता तो क्या होता।
हालात को अपने मुताबिक बदलना पड्ता हैं,
वरना आज तक कोइ भि सफल ना होता॥
रोटी कपड़ा मकान के अलावा अगर इंसान को
किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो
वो है सिर्फ शिक्षा
सीखने के लिए एक जूनून पैदा कीजिये. यदि आप कर लेंगे तो आपका विकास कभी नहीं रुकेगा।