गड़हा गौतम कप्तानगंज में खेल प्रतियोगिता शुरू
महाविद्यालय गड़हा गौतम कप्तानगंज बस्ती में नोहरा देवी रामआसरे सिंह मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाग करना मुख्य होता है, जीतना या हारना नहीं।और खेल से सेहत तो बनता ही है, इससे टीम भावना विकसित होती है। ने विजेता खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया। कहा कि सेवानिवृत्त आईएएस सभाराज सिंह का अपने गांव की माटी से लगाव तथा नवयुवकों में खेल की भावना को जागृत करने का प्रयास सराहनीय है।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में वालीबॉल और कबड्डी का आयोजन किया जा रहा है, प्रतियोगिता से क्षेत्र के गुणवान बच्चों कि कौशल को निखारना है, तथा खेल से संबंधित लोगों को उसके लाभ को बताते हुए प्राचार्य जी ने कहा खेल लोगों की जीवन का एक हिस्सा होना चाहिए, यह हमारे शारीरिक विकास को ही नहीं बल्कि हमारी मस्तिक को भी विकसित करता है, और इस खेल का आयोजन सफलतापूर्वक हो चुका है
गढ़हागौतम में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमे आपने जिले की कई टीमो ने भाग लिया । पहला मैच आर०सी०सी० पब्लिक स्कूल और संत कबीर इण्टर कॉलेज के बीच खेला गया ।जिसमें आर०सी०सी० टीम विजयी रही।
तथा सारे खिलाड़ियों का प्रदर्सन काफी सराहनीय रहा।
उसके बाद गढ़ागौतम आवर कटरी में मैच खेला गया जिसमें गढ़ागौतम विजयी रहा